Bomb Threat बम धमकी के बाद इंडिगो की कुवैत-हैदराबाद फ्लाइट मुंबई डायवर्ट, जांच में कुछ नहीं मिला
कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को बम धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद एहतियातन मुंबई डायवर्ट किया गया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया था कि ‘असामाजिक तत्व...
Advertisement
कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को बम धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद एहतियातन मुंबई डायवर्ट किया गया। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भेजे गए ईमेल में दावा किया गया था कि ‘असामाजिक तत्व विमान के हैदराबाद पहुंचते ही रिमोट कंट्रोल से विस्फोटक सक्रिय कर हमला करने की योजना बना रहे हैं।’
सूचना मिलते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण और पुलिस ने फौरन विमान का मार्ग बदलने का निर्णय लिया। फ्लाइट को सुरक्षित रूप से मुंबई में उतारा गया, जहां विशेष सुरक्षा टीमों ने तलाशी अभियान चलाया। जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Advertisement
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि धमकी ईमेल के स्रोत और मंशा की जांच जारी है। शुरुआती संकेतों के अनुसार धमकी फिलहाल फर्जी प्रतीत हो रही है, लेकिन सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
×

