ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

'हमास समर्थन' में वीजा गंवाया, स्वदेश लौटी भारतीय छात्रा

न्यूय़ॉर्क/वाशिंगटन, 15 मार्च (एजेंसी)अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही वह भारतीय छात्रा स्वदेश लौट आई है, जिसका वीजा कथित तौर पर 'हिंसा और आतंकवाद की वकालत' करने तथा हमास समर्थित गतिविधियों में शामिल होने के कारण रद्द कर...
वीडियो से लिया गया रंजनी श्रीनिवासन का फोटो। - प्रेट्र
Advertisement
न्यूय़ॉर्क/वाशिंगटन, 15 मार्च (एजेंसी)अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रही वह भारतीय छात्रा स्वदेश लौट आई है, जिसका वीजा कथित तौर पर 'हिंसा और आतंकवाद की वकालत' करने तथा हमास समर्थित गतिविधियों में शामिल होने के कारण रद्द कर दिया गया था।

होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा कि भारतीय नागरिक रंजनी श्रीनिवासन ने एफ-1 छात्र वीजा पर कोलंबिया विश्वविद्यालय में शहरी नियोजन में डॉक्टरेट की छात्रा के रूप में अमेरिका में कदम रखा था। बयान में कहा गया है कि रंजिनी आतंकवादी संगठन हमास को समर्थन देने वाली गतिविधियों में शामिल थी और विदेश विभाग ने पांच मार्च को उसका वीजा रद्द कर दिया था। विभाग को रंजनी का 11 मार्च का एक वीडियो मिला है, जिसमें वह स्व-निर्वासन के लिए सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) के स्मार्टफोन ऐप का इस्तेमाल करती नजर आ रही है। होमलैंड सुरक्षा विभाग ने 10 मार्च को सीबीपी होम एप पेश किया था, जिस पर स्व-निर्वासन की जानकारी देने की सुविधा वाला फीचर उपलब्ध है। अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे लोग देश छोड़ने का इरादा जाहिर करने के लिए इस एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। आरोपी अगर स्वनिर्वासन नहीं अपनाते तो उनके लिए भविष्य के दरवाजे भी बंद हो सकते हैं।

Advertisement

 

 

Advertisement