नयी दिल्ली, 4 सितंबर (एजेंसी)
कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस ‘ (इंडिया) के अन्य घटक दल 18 सितंबर से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र के लिए मंगलवार को रणनीति तय करेंगे। कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी की अगुवाई में मंगलवार शाम पार्टी की संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘इंडिया’ के घटक दलों के सदन नेताओं की बैठक बुलाई है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यहां अपने आवास पर ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस सत्र में महंगाई, बेरोजगारी, अडाणी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, सीमा पर चीन की आक्रामकता और जनहित के अन्य मुद्दे उठा सकती है। लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के मुताबिक, संसद के दोनों सदनों का सत्र 18 से 22 सितंबर तक प्रश्नकाल के बिना आहूत किया जाएगा। इस सत्र में 5 बैठकें होंगी और सदस्यों को वैकल्पिक कैलेंडर के बारे में अलग से जानकारी दी जाएगी।