नयी दिल्ली, 7 सितंबर (एजेंसी)
भारत और सिंगापुर ने सिंगापुर में न्यायिक सहयोग पर बृहस्पतिवार को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये। चीफ जस्टिस (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ और सिंगापुर के उनके समकक्ष सुंदरेश मेनन दोनों देशों के सुप्रीम कोर्ट के बीच समझौता ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर के गवाह बने। शीर्ष अदालत के एक अधिकारी ने कहा कि सीजेआई सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा पर हैं। इससे पहले, जस्टिस मेनन ने भारत का दौरा किया था और 3 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट की पीठ में बैठे थे। जस्टिस मेनन 2012 से सिंगापुर के चौथे चीफ जस्टिस के रूप में कार्यरत हैं।