Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

India-Russia ties : राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट, सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारी में जुटे अधिकारी

पुतिन 4 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन। फाइल फोटो रॉयटर्स
Advertisement

India-Russia ties : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे से पहले कई सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी में उनके मार्ग एवं कार्यक्रमों के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त की तैयारी में जुटे हैं। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुतिन 4 दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे।

रूसी राष्ट्रपति के विस्तृत यात्रा कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है, लेकिन कड़ी सुरक्षा आवश्यकताओं के कारण ठहरने के स्थान सहित उनके प्रवास का सटीक विवरण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में शामिल सभी एजेंसियों को इस दौरे के दौरान लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। एक सूत्र ने बताया कि उनके आगमन से लेकर उनके जाने तक, हर गतिविधि पर कई सुरक्षा एजेंसियां ​​नज़र रखेंगी। हम पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं।

Advertisement

दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी यातायात प्रबंधन से लेकर उन क्षेत्रों की साफ-सफाई समेत सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे, जहां रूसी राष्ट्रपति अपने प्रवास के दौरान जा सकते हैं। तैयार रूट प्लान के अनुसार, आवागमन के मार्ग के लिए व्यापक तैयारी की जाएगी। यात्रियों की असुविधा को कम करने के लिए प्रतिबंधों के बारे में सलाह भी जारी की जाएगी। सूत्रों ने यह भी बताया कि रूस की अग्रिम सुरक्षा और प्रोटोकॉल टीम के 50 से अधिक कर्मी जल्द ही राजधानी में पहुंचेंगे।

Advertisement

वे संभावित पड़ावों, दौरा किए जाने वाले स्थलों और समग्र सुरक्षा ढांचे का विस्तृत निरीक्षण करेंगे। दो दिन के दौरान, दिल्ली में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, जिसमें दिल्ली पुलिस, केंद्रीय एजेंसियां ​​और पुतिन की निजी सुरक्षा टीम शामिल होगी। स्वाट टीम, आतंकवाद-रोधी दस्तों और त्वरित प्रतिक्रिया टीम सहित विशेष इकाइयां राजधानी भर में रणनीतिक स्थानों पर तैनात रहेंगी। ड्रोन, ​​सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी और तकनीकी खुफिया प्रणालियां भी तैनात की जाएंगी।

Advertisement
×