भोपाल, 28 मई (एजेंसी)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि भारत दुनिया में सबसे सस्ती दरों पर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करा रहा है और विदेशों, विशेषकर पड़ोसी देशों से लोग स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भारतीय अस्पतालों का रुख कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भारत चिकित्सा पर्यटन का केंद्र बन रहा है। कोविंद ने यहां आरोग्य भारती संस्था द्वारा ‘वन नेशन, वन हेल्थ सिस्टम’ विषय पर आयोजित ‘आरोग्य मंथन’ सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘दुनिया में सबसे सस्ती चिकित्सा सुविधाएं भारत में उपलब्ध हैं और अस्पतालों में स्थानीय मरीजों की तुलना में पड़ोसी देशों के लोग अधिक इलाज करवा रहे हैं।’ कोविंद ने कहा कि दो-ढाई साल से दुनिया कोरोना महामारी से गुजरी है।