नयी दिल्ली (एजेंसी)
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि जी20 के अध्यक्ष के तौर पर भारत ने दुनिया को एकता और शांति का संदेश देने की पूरी कोशिश की। मैक्रों ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मौजूदा खंडित माहौल को देखते हुए भारत ने जी20 अध्यक्ष के रूप में अच्छा काम किया है। भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह संबंध द्विपक्षीय संबंधों से कहीं अधिक है। एक सवाल के जवाब में मैक्रों ने कहा कि जी20 राजनीतिक मंच नहीं है।