मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘इंडिया’ का 295 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा

नयी दिल्ली, 1 जून (एजेंसी) विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को यहां अनौपचारिक बैठक कर लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति पर चर्चा की और दावा किया कि इस चुनाव में गठबंधन...
Advertisement

नयी दिल्ली, 1 जून (एजेंसी)

विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को यहां अनौपचारिक बैठक कर लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति पर चर्चा की और दावा किया कि इस चुनाव में गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिलेंगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई बैठक में कहा गया कि स्थानीय नेता एवं कार्यकर्ता 4 जून को मतगणना से जुड़ी पूरी प्रक्रिया संपन्न होने तथा जीत का प्रमाण मिलने तक मतगणना केंद्रों पर मुस्तैद रहें। गठबंधन ने चुनाव आयोग से रविवार को मुलाकात का समय मांगा है, ताकि मतगणना से जुड़े विषयों एवं शिकायतों को उनके सामने रखने के साथ समाधान की मांग भी कर सकें। बैठक के बाद खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, ‘अपने नेताओं से पूछने के बाद हमारा यह आकलन है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को कम से कम 295 सीट आएंगी... हम इससे ज्यादा सीट जीतेंगे... यह जनता का सर्वेक्षण है।’ एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हम एक हैं, हम एक रहेंगे, हमें बांटने की कोशिश नहीं करो।’ बैठक में तृणमूल कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) शामिल नहीं हुईं।

Advertisement

Advertisement
Show comments