लद्दाख मसले पर दिल्ली में हुई भारत-चीन वार्ता
नयी दिल्ली (एजेंसी) भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से जारी सीमा गतिरोध को हल करने के लिए बुधवार को कूटनीतिक वार्ता की। यह वार्ता भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय...
Advertisement
नयी दिल्ली (एजेंसी)
भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर लंबे समय से जारी सीमा गतिरोध को हल करने के लिए बुधवार को कूटनीतिक वार्ता की। यह वार्ता भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र (डब्ल्यूएमसीसी) के ढांचे के तहत दिल्ली में हुई। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'शांति और स्थिरता की बहाली तथा एलएसी के प्रति सम्मान द्विपक्षीय संबंधों में सामान्य स्थिति की बहाली के लिए आवश्यक आधार हैं।' बयान में कहा गया, 'दोनों पक्षों ने जमीनी स्तर पर शांति और स्थिरता को संयुक्त रूप से बनाए रखने की आवश्यकता पर सहमति व्यक्त की।' दोनों पक्षों ने संवाद बनाए रखने पर सहमति जतायी।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×

