मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘इंडिया’ गठबंधन 272 के आगे निकला, 350 सीट जीतने की ओर : कांग्रेस

नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसी) कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को दावा किया कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता से विदाई तय हो गई है तथा ‘इंडिया’ गठबंधन 272...
Advertisement

नयी दिल्ली, 25 मई (एजेंसी)

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को दावा किया कि अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सत्ता से विदाई तय हो गई है तथा ‘इंडिया’ गठबंधन 272 के आंकड़े को पार करने के बाद अब 350 से अधिक सीट जीतने की तरफ अग्रसर है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि हवा के रुख को भांपते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी ‘सेवानिवृत्ति योजना’ पर विचार करना शुरू कर दिया है। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज छठे चरण का चुनाव ख़त्म हो गया। अब तक 486 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। अब, जब निवर्तमान प्रधानमंत्री ने अपनी सेवानिवृत्ति योजना पर विचार करना शुरू कर दिया है, तब 2024 के लोकसभा चुनाव की स्थिति बिलकुल स्पष्ट है।’

Advertisement

रमेश ने दावा किया, ‘निवर्तमान प्रधानमंत्री के पास अपनी सेवानिवृत्ति योजना बनाने के लिए अतिरिक्त समय है, क्योंकि भाजपा का अभियान जल्द ही समाप्त हो रहा है। भाजपा हरियाणा और पंजाब में प्रचार भी नहीं कर सकती है, क्योंकि उसके नेताओं को लोग गांवों से बाहर निकाल रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ‘किसान विरोधी’ सरकार के प्रति किसानों का गुस्सा चरम पर है तथा उनका इस सरकार से पूरी तरह से मोहभंग हो चुका है। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया, ‘अब, जब निवर्तमान प्रधानमंत्री को हार बिलकुल नज़दीक दिख रही है, तब वह और भी ज़्यादा भ्रामक बातें कर रहे हैं। उन्होंने अब कहा है कि उनका जन्म नहीं हुआ था, उन्हें स्वयं परमात्मा ने भेजा है। शायद वह अपने अगले करियर में खुद को ‘गॉडमैन’ के रूप में देख रहे हैं। यहां तक ​​कि उनके चेले-चपाटों ने भी उनकी इस बात को स्वीकार कर लिया है। पुरी से भाजपा उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा कि भगवान जगन्नाथ भी निवर्तमान प्रधानमंत्री के भक्त हैं।’ उन्होंने कहा कि भारत के मतदाता इन दोनों को सबक सिखाने जा रहे हैं। रमेश ने कहा, ‘यह चुनाव कांग्रेस पार्टी के सकारात्मक चुनावी अभियान के आस-पास केंद्रित रहा है। हमारा न्याय पत्र और हमारी गारंटियां सभी दलों के प्रचार के केंद्र में है। ‘खटा-खट’ के नारे ने लोगों का ध्यान इस हद तक खींचा है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भी इस पर प्रतिक्रिया देने को मजबूर हो गए हैं।’

भाजपा का सत्ता से जाना तय : रमेश

उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा का (सत्ता से) जाना तय है। यह स्पष्ट हो गया है कि वे दक्षिण में साफ़ और उत्तर, पश्चिम एवं पूरब में ‘हाफ़’ हो रहे हैं।’ कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘पहले चरण के बाद से ‘इंडिया जनबंधन’ लगातार मजबूत हुआ है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार और आज दिल्ली में मतदान के बाद, हम गठबंधन के सहयोगियों के बीच एक अविश्वसनीय समन्वय देख रहे हैं। इंडिया जनबंधन पहले ही 272 सीटों के आंकड़े को पार कर चुका है और कुल मिलाकर 350 से अधिक सीटें जीतने की ओर बढ़ रहा है। देश के मतदाता निवर्तमान प्रधानमंत्री के विश्वासघात और चालाकी को समझ चुके हैं।’

Advertisement
Show comments