मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘इंडिया’ गठबंधन का आईसीयू में जाने का खतरा : उमर

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन इस समय जीवन रक्षक प्रणाली पर है और अंदरूनी खींचतान एवं भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने...
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन इस समय जीवन रक्षक प्रणाली पर है और अंदरूनी खींचतान एवं भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में विफलता के कारण उसके ‘आईसीयू’ में जाने का खतरा है। मुख्यमंत्री ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में विपक्षी गठबंधन की संगठनात्मक और रणनीतिक विफलताओं का विस्तार से उल्लेख किया और केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की अद्वितीय कार्य नीति के साथ इसके दृष्टिकोण की तुलना की। उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की वर्तमान स्थिति, विशेष रूप से हाल में हुए बिहार चुनावों के बाद, के बारे में कहा, ‘हम एक तरह से जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं, लेकिन कभी-कभी कोई अपना चप्पू निकालता है और हमें थोड़ा झटका देता है और हम फिर से उठ खड़े होते हैं। लेकिन फिर, दुर्भाग्य से, बिहार जैसे परिणाम आते हैं और हम फिर से नीचे गिर जाते हैं और फिर किसी को हमें आईसीयू में ले जाना पड़ता है।’

Advertisement
Advertisement
Show comments