मुंबई, 17 सितंबर (एजेंसी)
आयकर विभाग ने अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच का दायरा बढ़ाते हुए शुक्रवार को मुंबई में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की। विभाग ने बुधवार को 48 वर्षीय अभिनेता और उनसे जुड़े कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी जो जारी है। तलाशी का दायरा मुंबई में अन्य स्थानों तक बढ़ा दिया गया है।
मुंबई और लखनऊ में कम से कम आधा दर्जन स्थानों पर बुधवार को कार्रवाई की गई थी। अभिनेता सोनू सूद से जुड़ा एक रियल इस्टेट सौदा और कुछ अन्य वित्तीय लेनदेन विभाग की जांच के दायरे में हैं।
गौर हो कि इस अभिनेता ने पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को उनके गृह राज्यों तक पहुंचने में मदद कर सुर्खियां बटोरी थीं। दिल्ली सरकार ने हाल में घोषणा की थी कि सूद आम आदमी पार्टी की सरकार के ‘देश का मेंटॅर’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर होंगे।