अनिल शर्मा
रोहतक, 8 नवंबर
बरगाड़ी बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस की एसआईटी सुबह जिला कारागार सुनारियां पहुंची और बाबा राम रहीम से इस बारे पूछताछ की। बताया जा रहा है कि उपायुक्त ने बाबा से जेल में पूछताछ के लिए पहले ही अनुमति दे दी थी। करीब दो घंटे से अधिक समय से एसआईटी बाबा से पूछताछ करती रही। सोमवार को सुबह करीब साढ़े 9 बजे पंजाब पुलिस की एसआईटी आईजी सुरदिंरपाल की अगुवाई में 3 सदस्यीय टीम पहुंची और बाबा राम रहीम से पूछताछ की। सुनारियां जेल में साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा काट रहे बाबा रहीम को इस बारे में जेल प्रशासन ने पहले ही नोटिस दे दिया था और उन्हें बता दिया गया था कि बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस पूछताछ करेगी। बताया जा रहा है कि बेअदबी मामले में पंजाब पुलिस ने पूछताछ की अनुमति के लिए रोहतक उपायुक्त को पत्र लिखा था। वर्ष 2015 में हुई बेअदबी के मामले में अब तक 4 एजेंसियां जांच कर चुकी हैं।