नयी दिल्ली, 19 अक्तूबर (एजेंसी)
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि महानगर में वायु प्रदूषण से लड़ने में ईवन-ऑड योजना को लागू करना ‘अंतिम विकल्प’ होगा और वर्तमान में सरकार ‘रेड लाइट जली, गाड़ी बंद’ अभियान पर ध्यान दे रही है। ईवन-ऑड योजना में ईवन और ऑड नंबर से शुरू होने वाले वाहन एक-एक दिन के अंतराल पर चलते हैं। राय ने एक संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर अन्य सभी रास्ते विफल हो जाते हैं तो दिल्ली सरकार सम-विषम योजना को लागू करने के बारे में सोचेगी। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में हमने कई बार ईवन-ऑड योजना लागू की है और यह हमारा अंतिम विकल्प होगा। ईवन-ऑड योजना वाहन से होने वाले प्रदूषण को कम करने का तरीका है, इसलिए फिलहाल हम पूरी तरह इस अभियान (रेड लाइट जली, वाहन बंद) पर ध्यान दे रहे हैं और अगर अन्य कार्यक्रम सफल नहीं हुए तब सरकार ईवन-ऑड योजना लागू करने के बारे में सोचेगी।’ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 15 अक्टूबर को ‘रेड लाइट जली, गाड़ी बंद’ अभियान की शुरुआत की थी ताकि महानगर में वायु प्रदूषण से निपटा जा सके और उन्होंने लोगों से अपील की कि यातायात सिग्नल पर इंतजार करने के दौरान वाहन का इंजन बंद कर दें।
2,500 पर्यावरण मार्शलों होंगे तैनात
दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नीत सरकार ने हाल में ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान की शुरुआत की थी और अब इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए शहर में 2,500 पर्यावरण मार्शल तैनात किये जायेंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ये मार्शल दिल्ली के 11 जिलों में 100 यातायात सिग्नल पर तैनात होंगे।