देहरादून, 29 सितंबर (एजेंसी)
भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने बुधवार को राज्य में चुनावी बिगुल फूंकते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ जीतने का आह्वान किया और कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस बार भी पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीत जाएगी। उत्तराखंड में पार्टी के शक्ति केंद्र संयोजकों और प्रभारियों को डिजिटल संबोधन में चुनावी मंत्र देते हुए नड्डा ने कहा, ‘बूथ जीता तो चुनाव जीता।’ उन्होंने कहा कि अगर अच्छा बूथ प्रबंधन होता है तो हमें जीतने से कोई नहीं रोक सकता। प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने और ‘डबल इंजन’ की सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा कि यही पूर्व पार्टी अध्यक्ष कुशाभाउ ठाकरे के जन्म शताब्दी वर्ष में उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
नड्डा ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि विपक्ष की ज्यादतर पार्टियां विशेषरूप से कांग्रेस पार्टी कई बार टूटी और बिखरी। उन्होंने कहा कि आज के बड़े नेता जैसे ममता बनर्जी, शरद पवार और जगन रेड्डी आदि सभी ने कांग्रेस से टूटकर अलग पार्टियां बनाई हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने 2014 के आम चुनावों में पांचों लोकसभा सीटों को भाजपा की झोली में डालने के बाद 2017 विधानसभा चुनावों में भी पार्टी को जबरदस्त बहुमत दिया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में हुए आम चुनावों में भी जनता ने एक बार फिर पांचों सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई और उन्हें भरोसा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में चल रहे विकास कार्यों के कारण अगले विधानसभा चुनावों में भाजपा फिर भारी बहुमत से जीत जाएगी।