श्रीनगर (एजेंसी) :
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को एक आईईडी बरामद की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि संयुक्त गश्ती दल ने जिले के डांगीवाचा इलाके के चटलोरा में एक बस स्टॉप के पास से रेत की बोरी से आईईडी बरामद किया। अधिकारी ने बताया कि आईईडी निश्चित तौर पर आतंकवादियों ने सड़क पर सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने के लिए रखा था। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंच उसे निष्क्रिय कर दिया।