भोपाल, 20 अप्रैल (एजेंसी)
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को कहा कि राज्य के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक झड़पों के दौरान पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ चौधरी पर गोली चलाने वाले शख्स की पहचान हो गई है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चौधरी के पैर में गोली लगी थी और घटना के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत स्थिर है। मिश्रा ने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पथराव करने वालों की वीडियो फुटेज के जरिए पहचान की जा रही है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘ गोली मारने वाले शख्स की पहचान वसीम उर्फ मोहसिन के रूप में हुई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में अब तक 154 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।