Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हूती मिसाइल हमला : पोत पर सभी भारतीय सुरक्षित

नयी दिल्ली (एजेंसी) हूती चरमपंथियों के मिसाइल हमले के बाद भारतीय नौसेना ने पनामा के ध्वज वाले तेल टैंकर पोत ‘एमवी एंड्रोमेडा स्टार’ की तेजी से सहायता की। नौसेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि 22 भारतीयों सहित...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

नयी दिल्ली (एजेंसी)

हूती चरमपंथियों के मिसाइल हमले के बाद भारतीय नौसेना ने पनामा के ध्वज वाले तेल टैंकर पोत ‘एमवी एंड्रोमेडा स्टार’ की तेजी से सहायता की। नौसेना ने रविवार को एक बयान में कहा कि 22 भारतीयों सहित चालक दल के कुल 30 लोग सुरक्षित हैं और पोत अगले बंदरगाह के लिए अपनी निर्धारित यात्रा को जारी रखे हुए है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के विध्वंसक पोत ‘आईएनएस कोच्चि’ ने 26 अप्रैल को टैंकर पर हमले के बाद कार्रवाई करके त्वरित सहायता की। अमेरिकी मध्य कमान ने कहा कि ईरान समर्थित हूती चरमपंथियों ने यमन से व्यापारिक पोत मैशा और एमवी एंड्रोमेडा स्टार के आसपास लाल सागर में तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×