जम्मू, 10 अक्तूबर (हप्र)
जम्मू-कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्याओं के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर जांच अभियान चलाया है। बीते 3 दिनों में सैकड़ों घरों में दबिश दी गई है और 600 के करीब नागरिकाें को हिरासत में लिया गया है। नाके, जांच और घर-घर तलाशी का केंद्र श्रीनगर है, जिसे कई बार ‘आतंकी-मुक्त’ घोषित किया जा चुका है, लेकिन यहां हमलों का सिलसिला थमा नहीं।
टीआरएफ के 2 सदस्य गिरफ्तार
श्रीनगर (एजेंसी) : एनआईए ने रविवार को कुलगाम, श्रीनगर तथा बारामुला जिलों में 7 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान बारामुला के तवसीफ अहमद वानी और वामपुरा के फैज अहमद खान को गिरफ्तार कर लिया गया। एनआईए के अनुसार दोनों द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआएफ) के 2 सदस्य हैं, जो लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन माना जाता है। टीआरएफ ने घाटी में नागरिकों की लक्षित हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।