हिमाचल : हमीरपुर के गांव मिहाड़पुर में पेड़ गिरने से महिला की मौत
हमीपुर, 20 अप्रैल (निस)सुजानपुर उपमंडल के अंतर्गत पंचायत दाडला भलेठ के गांव मिहाड़पुर में रविवार सुबह 48 वर्षीय महिला संतोष कुमारी पर अचानक एक पेड़ गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतोष कुमारी...
Advertisement
हमीपुर, 20 अप्रैल (निस)सुजानपुर उपमंडल के अंतर्गत पंचायत दाडला भलेठ के गांव मिहाड़पुर में रविवार सुबह 48 वर्षीय महिला संतोष कुमारी पर अचानक एक पेड़ गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतोष कुमारी सुबह अपने घर के पास लकड़ियां इकट्ठा करने निकली थीं। जब वह घर से कुछ ही दूरी गयी तो अचानक एक पेड़ उनके ऊपर गिर गया।
मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पंचायत उपप्रधान जगन कटोच ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पेड़ को कट्टर की सहायता से काटा गया, तब जाकर महिला का शव उसके नीचे से निकाला जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भेज दिया।
Advertisement
Advertisement