मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

असम, गोवा में भारी मतदान, महाराष्ट्र फिसड्डी

नयी दिल्ली, 7 मई (एजेंसी) लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व कहे जाने वाले मतदान में इस बार असम और गोवा के मतदाताओं का उत्साह काबिले तारीफ रहा। आम चुनाव के तीसरे चरण में कुल वोटिंग करीब 62 प्रतिशत हुई। सबसे...
प्रतीकात्मक चित्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 7 मई (एजेंसी)

लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व कहे जाने वाले मतदान में इस बार असम और गोवा के मतदाताओं का उत्साह काबिले तारीफ रहा। आम चुनाव के तीसरे चरण में कुल वोटिंग करीब 62 प्रतिशत हुई। सबसे ज्यादा 75.30% वोट असम में पड़े, जबकि 74.32 फीसदी वोटिंग के साथ गोवा दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद पश्चिम बंगाल रहा जहां वोटिंग 73.93 फीसदी हुई। महाराष्ट्र इस बार फिसड्डी रहा, जहां महज 54.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बिहार और गुजरात में थोड़ा सुधार हुआ। यहां करीब 57-57 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए करीब 55.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

Advertisement

यूपी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता मैनपुरी में ‘बूथ लूटने’ की कोशिश कर रहे थे और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में छिटपुट हिंसा की सूचना मिली।

Advertisement
Show comments