नयी दिल्ली, 15 मई (एजेंसी)
पिछले 5 दिन में चौथी बार भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या संक्रमण के नये मरीजों से अधिक रही है। स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,04,32,898 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 3,53,299 मरीज ठीक हुए, जबकि संक्रमण के 3,26,098 नये मामले सामने आए। इस अवधि में 3890 संक्रमितों की मौत हो गयी।
मंत्रालय के अनुसार कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर सुधरकर 83.83 फीसदी हो गयी है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 36,73,802 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.07 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 31,091 की गिरावट आयी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, 14 मई तक देश में कोरोना के 31.30 करोड़ से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। शुक्रवार को 16,93,093 टेस्ट किए गये। बहरहाल, देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,43,72,907 हो गये हैं। मृतकों की संख्या 2,66,207 हो गयी है।
मोदी ने वेंटिलेटर्स के ऑडिट का दिया निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति और टीकाकरण अभियान की समीक्षा की। कुछ राज्यों में वेंटिलेटर्स का इस्तेमाल न हो पाने संबंधी खबरों को प्रधानमंत्री ने गंभीरता से लिया। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा दिए गये वेंटिलेटर्स का ऑडिट करने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने सर्वाधिक संक्रमित क्षेत्रों में जांच का दायरा बढ़ाने, स्थानीय स्तर पर रोकथाम की रणनीति पर काम करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर जांच करने और वहां स्वास्थ्य संबंधी संसाधनों को बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक पीएम मोदी ने आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सभी आवश्यक संसाधनों से लैस करने और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वितरण योजना बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन संबंधी उपकरणों के संचालन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाये। प्रधानमंत्री ने टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए अधिकारियों को राज्यों के साथ मिलकर काम करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन जांच तेज करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही आंकड़े अधिक आएं, लेकिन राज्यों को बगैर किसी दबाव के पारदर्शिता से आंकड़े जारी करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
ममता बनर्जी के भाई का निधन
कोलकाता (एजेंसी) : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई असीम बनर्जी का कोरोना संक्रमण के कारण शनिवार सुबह निधन हो गया। कालीघाट के स्थानीय लोगों में ‘कालीदा’ के नाम से लोकप्रिय असीम बनर्जी ने निजी अस्पताल में सुबह करीब 9:20 बजे अंतिम सांस ली। चिकित्सा संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि वह करीब एक महीने पहले संक्रमित पाए गये थे और तभी से अस्पताल में भर्ती थे।

पश्चिम बंगाल में 30 तक पूर्ण लॉकडाउन
कोलकाता (एजेंसी) : पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 16 से 30 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने की शनिवार को घोषणा की। लॉकडाउन के दौरान वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और सभी तरह के जमावड़े पर भी रोक रहेगी।
जम्मू-कश्मीर में ‘कोरोना कर्फ्यू’ 24 तक बढ़ा
जम्मू (एजेंसी) : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने ‘कोरोना कर्फ्यू’ 24 मई तक बढ़ा दिया है। पहले यह 17 तक लागू किया गया था।
दिल्ली में नये मामले 6430 : दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 6430 नये मामले आये और 337 लोगों की मौत हो गयी। नये मामलों में कमी की वजह कम संख्या में हुई जांच भी हो सकती है। एक दिन पहले 56811 टेस्ट हुए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संक्रमण दर गिरकर 11 फीसदी रह गयी, लेकिन सरकार ढिलाई नहीं बरतेगी। उन्होंने घर में पृथक-वास में रह रहे और ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बैंक शुरू करने की घोषणा की। इस बीच, चिकित्सा विशेषज्ञों ने कहा कि लॉकडाउन के कारण संक्रमण के मामलों में कमी आयी है।