ठाणे, 2 अक्तूबर (एजेंसी)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यावसायिक परिसर में शुक्रवार आग लगने से छह दुकानें जलकर खाक हो गईं, लेकिन इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आवासीय कॉलोनी का हिस्सा है और जीबी रोड पर स्थित है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि परिसर में आग शुक्रवार सुबह लगी। कदम ने बताया कि आग लगने की वजह का पता नहीं चला है और इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आग की लपटों से कम से कम आधा दर्जन दुकान जल गयी हैं जिनमें दवा, मिठाई, शराब और हार्डवेयर की दुकानें शामिल हैं।