नयी दिल्ली, 23 अगस्त (एजेंसी)
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों का निर्माण पुन: शुरू करने के लिहाज से रविवार को मानक परिचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) की घोषणा की जिसमें कैमरे के सामने आने वाले कलाकारों को छोड़ कर शेष सभी के लिए सामाजिक मेल जोल से दूरी के नियम एवं मास्क लगाने की व्यवस्था का पालन करना शामिल है।