नोएडा, 27 जून (एजेंसी)
चीनी जासूसों को गौतम बुद्ध नगर जिला में शरण देने के मामले में पुलिस ने सोमवार को घरबरा स्थित गेस्ट हाउस के मालिक को हिरासत में लिया है। वहीं, दो कांस्टेबलों को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गेस्ट हाउस के मालिक रवि नटवरलाल की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि नटवरलाल से पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं। भारत-नेपाल सीमा पर 11 जून को दो चीनी नागरिकों को सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) ने बिहार के सीतामढ़ी जिला से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया था। इन्हें गौतम बुद्ध नगर में करीब 15 दिनों तक शरण देने के आरोप में चीनी नागरिक जु-फाई तथा उसकी महिला मित्र दार्जिलिंग निवासी पटेखो रेनुओ को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि दोनों चीनी जासूस घरबरा गांव स्थित रवि नटवरलाल के गेस्ट हाउस में रुके थे। नटवरलाल ने सोमवार को सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस आर्थिक अपराध और विदेश से जुड़े मामलों के विशेषज्ञों की टीम भी जांच कर रही है। रिपोर्ट में पता चलेगा कि यह मामला जासूसी, हवाला कारोबार से जुड़ा है या नहीं।
मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि थाना ईकोटेक-प्रथम में तैनात पुलिसकर्मी कांस्टेबल रवि तथा योगेश को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।