श्रीनगर, 26 अक्तूबर (एजेंसी)
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मंगलवार को आतंकवादियों द्वारा किए एक ग्रेनेड हमले में एक महिला सहित छह आम नागरिक घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘आतंकवादियों ने संबल बस स्टैंड के पास सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर सेना के एक काफिले पर ग्रेनेड फेंका। उनका निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे ही फट गया।’ उन्होंने बताया कि विस्फोट में 6 आम नागरिक घायल हो गए। उन्हें श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी हालत स्थिर है।
