कोलकाता, 19 मई (एजेंसी)
निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद लगातार दो दिन राजभवन के सामने प्रदर्शन करने के मामले का पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ‘गंभीर संज्ञान’ लिया है और कोलकाता पुलिस से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। राज्यपाल ने ट्विटर पर अपनी बात रखी तथा दोनों घटनाओं के वीडियो क्लिप कोलकाता पुलिस के आधिकारिक हैंडल के साथ टैग किया। उन्होंने पुलिस को बुधवार शाम तक इन घटनाओं और उन पर की गयी कार्रवाई पर समग्र रिपोर्ट भेजने को कहा। नारद मामले में राज्य के दो मंत्रियों समेत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेताओं को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बाद सोमवार को राजभवन के चार द्वारों के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। अगले दिन एक सामाजिक संगठन ने प्रदर्शन किया जिसमें एक व्यक्ति गेट के समीप 6 भेड़ों के साथ नजर आ रहा है।