नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (एजेंसी)
केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को भविष्य में कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति के लिए 4500 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी है। सूत्रों ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट जुलाई तक 20 करोड़ खुराक की आपूर्ति करेगा, जबकि भारत बायोटेक को 9 करोड़ खुराक देनी हैं। इसके लिए 150 रुपये प्रति खुराक कीमत तय की गयी है। सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने वैक्सीन विनिर्माताओं को उत्पादन में मदद करने के लिए बैंक गारंटी के बिना अग्रिम भुगतान की अनुमति देने के लिए नियमों में ढील दी है। इसके तहत सीरम इंस्टीट्यूट को अग्रिम के तौर पर 3000 करोड़ और भारत बायोटेक को लगभग 1,500 करोड़ रुपये मिलेंगे।
आयात पर सीमा शुल्क माफ कर सकता है भारत
विदेश से आने वाली कोविड-19 वैक्सीन की कीमत कम रखने के लिए सरकार इस पर 10 फीसदी सीमा शुल्क माफ कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि सीमा शुल्क माफ करने पर विचार किया जा रहा है, इस बारे में जल्द निर्णय होने की संभावना है। गौर हो कि रूस की स्पुतनिक वी वैक्सीन जल्द भारत आने वाली है।