नयी दिल्ली (एजेंसी)
कांग्रेस ने भारत और कनाडा के बीच गहराए कूटनीतिक विवाद पर शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं होना चाहिए और सरकार को वहां रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस गंभीर संकट को हल करने के लिए गहन राजनयिक संपर्क स्थापित किया जाना चाहिए। रमेश ने कहा कि कनाडा में पढ़ने और काम करने वाले हजारों भारतीय छात्रों और पेशेवरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।