Goa Nightclub Fire Tragedy : गोवा सरकार के तत्कालीन पंचायत निदेशक समेत 3 वरिष्ठ अधिकारी निलंबित
Goa Nightclub Fire Tragedy : गोवा सरकार के तत्कालीन पंचायत निदेशक समेत 3 वरिष्ठ अधिकारियों को नाइट क्लब में आग के मामले में रविवार को निलंबित कर दिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। क्लब को 2023 में परिचालन शुरू करने की अनुमति देने में इन अधिकारियों की भूमिका के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया।
शनिवार देर रात नाइट क्लब में भीषण आग लगने से 5 पर्यटकों और 20 कर्मचारियों सहित 25 लोगों की जान चली गई। निलंबित अधिकारियों में तत्कालीन पंचायत निदेशक सिद्धि तुषार हरलंकर, गोवा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में तत्कालीन सदस्य सचिव डॉ. शमिला मोंटेइरो और ग्राम पंचायत अरपोरा-नागोआ के तत्कालीन सचिव रघुवीर बागकर शामिल हैं।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें अरपोरा स्थित 'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब को 2023 में परिचालन शुरू करने की अनुमति देने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। पुलिस ने अरपोरा-नागोवा पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर से पूछताछ की, जिन्होंने क्लब को व्यापार लाइसेंस जारी किया था।
