जयपुर/भोपाल, 25 सितंबर (एजेंसी)
पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने राज्य के युवाओं के पांच साल बर्बाद कर दिए। मोदी ने विश्वास जताया कि राज्य में सत्ता बदलने वाली है। वह जयपुर के के दादिया गांव में परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित कर रहे थे। राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘राजस्थान में पिछले पांच साल में जिस तरह की सरकार कांग्रेस ने चलाई है, वह जीरो नंबर पाने की हकदार है।’
‘घमंडिया ने मजबूरी में किया महिला आरक्षण का समर्थन’ : पीएम मोदी ने भोपाल में कहा कि ‘घमंडिया’ गठबंधन में कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने खट्टे मन व मजबूरी से महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन किया, क्योंकि अब उन्हें नारी शक्ति समझ आ गयी है।