मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुणे में जीबीएस संक्रमण के मामले 100 पार, एक की मौत

पुणे, 27 जनवरी (एजेंसी) महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) से संदिग्ध रूप से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुणे में इस विकार से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों...
Advertisement

पुणे, 27 जनवरी (एजेंसी)

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में ‘गुइलेन-बैरे सिंड्रोम’ (जीबीएस) से संदिग्ध रूप से संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी। पुणे में इस विकार से संक्रमित लोगों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह महाराष्ट्र में जीबीएस के कारण मौत का संभवत: पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि सोलापुर का रहने वाला 40 वर्षीय यह व्यक्ति पुणे आया था। ऐसा संदेह है कि वह पुणे में संक्रमित हुआ। जीबीएस एक दुर्लभ विकार है, जिसमें शरीर के हिस्से अचानक सुन्न पड़ जाते हैं और मांसपेशियों में कमजोरी आ जाती है।

Advertisement

Advertisement
Show comments