बेंगलुरु (एजेंसी)
कर्नाटक के बेंगलुरु में सत्य गणपति मंदिर परिसर को करीब ढाई करोड़ रुपये के सिक्कों और नोटों से सजाया गया है। बेंगलुरु और समूचे कर्नाटक में सोमवार से गणेश चतुर्थी उत्सव शुरू हो गया। अपनी अनूठी सजावट के चलते सत्य गणपति मंदिर श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित कर रहा है। न्यासियों के मुताबिक, इस मंदिर का प्रबंधन संभाल रहे गणपति शिर्डी साईं न्यास ने 5, 10, 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये के नोटों की मालाएं तैयार की हैं। ये सभी मालाएं करीब ढाई करोड़ रुपये की हैं। करीब 150 लोगों की टीम ने एक महीने के दौरान सिक्कों और नोटों की मालाओं से मंदिर की सजावट की। इसकी सुरक्षा के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।