हरियाणा के अभ्यर्थी पर हुआ तुषारापात : The Dainik Tribune

हरियाणा के अभ्यर्थी पर हुआ तुषारापात

सिविल सेवा फर्जीवाड़े से चयन का दावा करने वाले दो लोगों पर होगी कार्रवाई

हरियाणा के अभ्यर्थी पर हुआ तुषारापात

नयी दिल्ली, 26 मई (एजेंसी)

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा में कथित रूप से चयन का दावा करने वाले दो उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है। मामला तुषार (हरियाणा) और आयशा मकरानी (मध्य प्रदेश) से संबंधित है। इन लोगों ने फर्जी तरीके से दावा किया है कि आयोग द्वारा सिविल सेवा परीक्षा 2022 में वास्तव में अनुशंसित उम्मीदवारों के दो रोल नंबर के विरुद्ध चयन के लिए उनके नामों की सिफारिश की गई है।

यूपीएससी द्वारा शुक्रवार को जारी बयान में कहा गया, ‘दोनों व्यक्तियों के दावे झूठे हैं। उन्होंने अपने दावों को साबित करने के लिए अपने पक्ष में जाली दस्तावेज बनाए हैं।' बयान के मुताबिक, परीक्षा नियमों के प्रावधानों के अनुसार, यूपीएससी दोनों के खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक दंडात्मक कार्रवाई पर विचार कर रहा है। बयान में कहा गया, ‘यूपीएससी की प्रणाली मजबूत होने के साथ-साथ पूरी तरह चाक चौबंद है और ऐसी त्रुटियां संभव नहीं हैं।'

यूपीएससी के अनुसार हरियाणा के रेवाड़ी के बृजमोहन के पुत्र तुषार के मामले में, उसने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के लिए आवेदन किया था और इस परीक्षा के लिए उसे रोल नंबर 2208860 आवंटित किया गया था। वह प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुआ और उसने सामान्य अध्ययन के पेपर-एक में माइनस 22.89 अंक और सामान्य अध्ययन के पेपर-2 में 44.73 अंक हासिल किए। परीक्षा नियमों के अनुसार, उन्हें पेपर-दो में कम से कम 66 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता थी। बयान में कहा गया कि इस प्रकार, तुषार प्रारंभिक परीक्षा के चरण में ही विफल हो गया और परीक्षा के अगले चरण में आगे नहीं बढ़ सका। बयान में कहा गया, ‘दूसरी ओर, यह पुष्टि की जाती है कि बिहार के निवासी अश्विनी कुमार सिंह के पुत्र तुषार कुमार, जिनका रोल नंबर 1521306 है, वास्तविक उम्मीदवार हैं, जिन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 44वां रैंक हासिल किया है।' इसी तरह आयशा मकरानी (मध्य प्रदेश) भी प्रारंभिक परीक्षा में विफल हो गई थी।

तुषार दो दिन से गायब, परिजनों को चिंता

रेवाड़ी (हप्र) : 44वां रैंक पर छिड़े विवाद का सच सामने आने के बाद रेवाड़ी का तुषार कुमार दो दिन से घर से गायब है। उसके बड़े भाई राहुल सैनी ने कहा कि घर से जाते समय उसने अपनी भाभी से कहा था कि वह असलियत पता लगाने के लिए दिल्ली जा रहा है। अब दो दिनों से उसका कोई अता-पता नहीं है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व