औरंगाबाद, 7 जनवरी (एजेंसी)
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक होटल से 35 वर्षीय मूक और बधिर व्यक्ति को मुक्त कराया गया। होटल में उसे तीन महीने से जंजीरों में बांधकर रखा गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इस बारे में बताया। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जिले के नलदुर्ग में एक होटल में मंगलवार रात बचाव अभियान चलाया और होटल के मालिक को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस निरीक्षक जगदीश राउत ने कहा, ‘हमें सूचना मिली थी कि एक मूक-बधिर व्यक्ति को होटल के कमरे में पिछले तीन महीने से एक खंभे से बांधकर रखा गया है। हमने अभियान चलाया और व्यक्ति को मुक्त करा लिया।’ अधिकारी ने बताया व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है और उसे किसलिए बंधक बनाकर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है।