जम्मू/श्रीनगर, 21 फरवरी (एजेंसी)
जम्मू कश्मीर में हाल ही में बरामद आईईडी मामले में पुलिस ने आतंकवादी संगठन अल बदर से संबद्ध एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने 13 फरवरी को जम्मू में बस अड्डा इलाके से एक नर्सिंग छात्र के पास से करीब सात किलोग्राम आईईडी बरामद की थी। इस बरामदगी के साथ पुलिस ने पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर भीड़ भाड़ वाले इलाके में धमाके की साजिश को विफल कर दिया था। जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि जम्मू बस अड्डे के निकट सोहैल बशीर शाह से बरामद आईईडी के मामले में पुलिस ने हुसैन भट नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। भट दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के बटबाग हनीपुरा गांव का रहने वाला है। उसे छापेमारी के दौरान उसके पैतृक शहर से गिरफ्तार किया गया। वह आतंकी संगठन को परिवहन सुविधा मुहैया कराने की साजिश में शामिल है। उन्होंने बताया कि आईईडी मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है। उन्होंने बताया कि पकडुे गए आतंकी हुसैन भट को 4 लक्ष्य दिये गये थे जहां आईईडी लगाना था। इनमें प्रसिद्ध रघुनाथ मंदिर, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन एवं लखदाता बाजार (सर्राफा बाजार) शामिल है। इनके अलावा जो लोग पकड़े गये हैं उनमें अख्तर शकील खान, काजी वसीम, आबिद नबी शामिल हैं।
अनंतनाग में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़
सुरक्षाबलों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियें के छिपने के ठिकाने का भंडाफोड़ कर हथियारों एवं गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर स्थित पॉपुलर रेस्तरां के मालिक के बेटे पर हुए हमले के कथित साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद यह जखीरा बरामद किया गया। कृष्णा ढाबा हमले के साजिशकर्ता की गिरफ्तारी के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के जंगल में आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। ठिकाने से बरामद हथियारों में तीन एके-56 राइफल, दो चीन निर्मित पिस्तौल, दो ग्रेनेड, एक दूरबीन, एके राइफल और पिस्तौल की मैगजीन और अपराध में संलिप्तता साबित करने वाली अन्य सामग्री शामिल है। पुलिस ने बताया कि दुर्गानाग इलाके स्थित कृष्णा ढाबे के मालिक के बेटे पर बुधवार को हुए हमले के सिलसिले में शुक्रवार को 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
संघर्ष विराम का उल्लंघन
पाकिस्तानी रेंजर्स ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारत की अग्रिम चौकियों एवं गांवों को निशाना बनाया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने शनिवार रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर हीरानगर सेक्टर के बोबिया इलाके में सीमा चौकियों को निशाना बनाया, जिसका बीएसएफ ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि दोनों ओर से तड़के करीब चार बजकर 30 मिनट तक गोलीबारी जारी रही। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी गोलीबारी की वजह से ग्रामीणों को रातें बंकरों में बितानी पड़ रही