कोलकाता, 17 फरवरी (एजेंसी)
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन अन्य विधायकों को सदन में कथित तौर पर अशोभनीय व्यवहार करने पर सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र के लिए निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने अधिकारी के अलावा अग्निमित्र पाल, बंकिम घोष और विश्वनाथ कर्क को पश्चिम बंगाल विधानसभा में इस सत्र के अंत तक या 30 दिन के लिए निलंबित कर दिया।
भाजपा के नेता आसन के निकट आ गए और सदन की कार्यवाही से जुड़े कागजों को फाड़ कर फेंक दिया जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। पाल द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इनकार किए जाने के बाद अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट आ गए। इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन से बर्हिगमन किया। इस माह की शुरुआत में सरस्वती पूजा के आयोजन को लेकर राज्य में कुछ स्थानों पर कथित रूप से धमकी दिए जाने के मामले को उठाते हुए भाजपा द्वारा स्थगन प्रस्ताव लाया गया। वहीं, भाजपा सदस्यों पर अशोभनीय आचरण का आरोप लगाते हुए तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने विपक्षी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाला एक प्रस्ताव पेश किया। प्रस्ताव पर मतदान हुआ और सदन में मौजूद तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने इसके पक्ष में मतदान किया।

