बिजेंद्र सिंह
पानीपत, 16 नवंबर
हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश जैन का सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में कोरोना के कारण निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। पानीपत के निजी अस्पताल से उन्हें रविवार को ही दिल्ली रेफर किया गया था। कोरोना के चलते दिल्ली में ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वे पानीपत ग्रामीण से कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे और कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री रहे थे।