Foreign Deportation : दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 23 विदेशियों की हिरासत, निर्वासन प्रक्रिया शुरू
दिल्ली के द्वारका में अवैध रूप से रह रहे 23 विदेशी नागरिकों को वापस भेजने का आदेश
Foreign Deportation : दिल्ली पुलिस ने द्वारका में कथित तौर पर अवैध रूप से ठहरे 23 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। उनके निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, जिले में उन विदेशी नागरिकों की पहचान के लिए जांच को तेज किया गया, जो अपने वीजा की अवधि से अधिक समय तक देश में रुके हुए हैं या वैध दस्तावेज के बिना भारत में रह रहे हैं। एक महीने तक चले इस अभियान के दौरान बिंदापुर, डाबरी और मोहन गार्डन पुलिस थानों की टीमों ने 23 विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया।
इन 23 लोगों में से 15 नाइजीरिया, चार सेनेगल, दो आइवरी कोस्ट, एक तंजानिया और एक लाइबेरिया का रहने वाला हैं। पुलिस ने बताया कि कानूनी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद सभी विदेशी नागरिकों को विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के समक्ष पेश किया गया, जिसने उन्हें निष्कासित करने का आदेश दिया।

