नयी दिल्ली, 13 नवंबर (एजेंसी)
दो घंटे से कम की अवधि के साथ उड़ानों पर भोजन परोसना फिर से शुरू किया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सूचित किया है, बाद में मौजूदा नियमों में संशोधन के लिए उससे इनपुट मांगा है।
सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि उड़ान में चालक दल के सदस्यों को कवरऑल पहनने की जरूरत नहीं है, लेकिन दस्ताने, मास्क और फेस शील्ड पहनना जारी रखना चाहिए।
मौजूदा दिशानिर्देशों के तहत, एयरलाइनों को उन उड़ानों में भोजन परोसने की अनुमति नहीं है जिनकी अवधि दो घंटे से कम है। यह प्रतिबंध 15 अप्रैल को लागू हुआ था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब सूचित किया है कि दो घंटे से कम की उड़ानों में भोजन परोसना फिर से शुरू किया जा सकता है और चालक दल के सदस्यों को कवरॉल पहनने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन दस्ताने, मास्क और फेस शील्ड पहनना जारी रखना होगा।