नयी दिल्ली (एजेंसी) :
रूसी मिशन के उप प्रमुख रोमन बाबुश्किन के अनुसार सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का निर्यात फिलिपीन तथा कुछ अन्य देशों को करने का विचार है। भारत-रूस के संयुक्त उपक्रम की इस मिसाइल को पनडुब्बी, जहाज, विमान या जमीनी प्लेटफॉर्म से छोड़ा जा सकता है। भारत अगले साल ब्रह्मोस के लिए फिलिपीन के साथ समझौता कर सकता है। इसके नए संस्करण का रेंज 400 किलोमीटर तक बढ़ाया गया है। बाबुश्किन ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हम आरंभ में फिलिपीन, इसके बाद अन्य देशों को इसका निर्यात करने जा रहे हैं।’ खाड़ी देशों समेत कुछ अन्य देशों ने इसमें दिलचस्पी दिखायी है।