मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Firozpur-Patti Rail Link: राजपुरा-मोहाली रेल लिंक के बाद अब फिरोजपुर-पट्टी रेल लाइन को भी मंजूरी

Firozpur-Patti Rail Link: रेल मंत्रालय ने राजपुरा-मोहाली रेल लिंक को स्वीकृति देने के कुछ ही दिनों बाद एक और महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। 25.72 किलोमीटर लंबी फिरोजपुर-पट्टी रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना...
नए रेल लिंक के बारे में जानकारी देते रवनीत बिट्टू। ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

Firozpur-Patti Rail Link: रेल मंत्रालय ने राजपुरा-मोहाली रेल लिंक को स्वीकृति देने के कुछ ही दिनों बाद एक और महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। 25.72 किलोमीटर लंबी फिरोजपुर-पट्टी रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है।

इस परियोजना के लिए कुल 764 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें 165 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार पंजाब के मुख्य सचिव को मंजूरी की सूचना दे दी गई है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने बुधवार को इस परियोजना की घोषणा की।

सूत्रों के मुताबिक, यह रेल लाइन न केवल रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह फिरोजपुर और अमृतसर के बीच सीधा संपर्क भी प्रदान करेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 98 किलोमीटर कम हो जाएगी।

इसके अलावा, यह रेलमार्ग सीमावर्ती जिले को सीधे गुजरात के बंदरगाहों से जोड़ने का कार्य करेगा, जिससे क्षेत्र में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisement
Tags :
Firozpur-Patti Rail LinkHindi NewsIndian Railwayspunjab newsPunjab Rail Linkपंजाब रेल लिंकपंजाब समाचारफिरोजपुर-पट्टी रेल लिंकभारतीय रेलवेहिंदी समाचार
Show comments