Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Firozpur-Patti Rail Link: राजपुरा-मोहाली रेल लिंक के बाद अब फिरोजपुर-पट्टी रेल लाइन को भी मंजूरी

Firozpur-Patti Rail Link: रेल मंत्रालय ने राजपुरा-मोहाली रेल लिंक को स्वीकृति देने के कुछ ही दिनों बाद एक और महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। 25.72 किलोमीटर लंबी फिरोजपुर-पट्टी रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नए रेल लिंक के बारे में जानकारी देते रवनीत बिट्टू। ट्रिब्यून फोटो
Advertisement

Firozpur-Patti Rail Link: रेल मंत्रालय ने राजपुरा-मोहाली रेल लिंक को स्वीकृति देने के कुछ ही दिनों बाद एक और महत्वपूर्ण परियोजना को हरी झंडी दे दी है। 25.72 किलोमीटर लंबी फिरोजपुर-पट्टी रेल लाइन को मंजूरी मिल गई है।

इस परियोजना के लिए कुल 764 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है, जिसमें 165 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए शामिल हैं। अधिकारियों के अनुसार पंजाब के मुख्य सचिव को मंजूरी की सूचना दे दी गई है और भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू ने बुधवार को इस परियोजना की घोषणा की।

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, यह रेल लाइन न केवल रणनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह फिरोजपुर और अमृतसर के बीच सीधा संपर्क भी प्रदान करेगी, जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी लगभग 98 किलोमीटर कम हो जाएगी।

इसके अलावा, यह रेलमार्ग सीमावर्ती जिले को सीधे गुजरात के बंदरगाहों से जोड़ने का कार्य करेगा, जिससे क्षेत्र में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।

Advertisement
×