हैदराबाद (एजेंसी)
तेलंगाना-आंध्र प्रदेश सीमा पर स्थित श्रीसैलम पनबिजली संयंत्र में शुक्रवार को आग लगने से 9 लोगों की मौत हो गई। नगरकुर्नूल जिलाधिकारी एल शर्मन ने कहा कि बचाव टीमें भूमिगत संयंत्र से अब तक 6 शव बरामद कर चुकी हैं और अन्य शवों को निकालने के प्रयास जारी है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बृहस्पतिवार रात हुई। उस समय संयंत्र में कम से कम 17 लोग थे, जिनमें से 8 लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हादसे पर दुख जताया है। जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवान भी राहत अभियान में शामिल हुए हैं और दमकल की 5 गाड़ियां अभियान में लगी हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से बचाव कार्य में सहयोग देने को कहा है। कृष्णा नदी पर बना श्रीसैलम लेफ्ट बैंक पॉवर स्टेशन हैदराबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर है और तेलंगाना स्टेट पॉवर जेनरेशन कॉरपोरेशन (जेनको) इसे संचालित करता है। संयंत्र में 6 इकाइयां हैं जिनकी कुल क्षमता 900 मेगावॉट बिजली उत्पादन की है और पिछले कुछ दिन से बारिश होने से यहां बिजली उत्पादन जोरों से हो रहा था। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन पॉवर हाउस के भूमिगत क्षेत्र में धुआं भरा है जिससे बचाव कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं। तेलंगाना के ऊर्जा मंत्री जगदीश रेड्डी ने कहा कि पुलिस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवा विभाग के कर्मी बचाव कार्यों में शामिल हैं।