Film Peddi : जान्हवी कपूर के किरदार की पहली तस्वीर के साथ पोस्टर जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म पेड्डी
यह ‘देवरा' के बाद जान्हवी की दूसरी तेलुगु फिल्म है
Advertisement
Film Peddi : आगामी तेलुगू फिल्म ‘पेड्डी' के निर्माताओं ने शनिवार को जान्हवी कपूर के किरदार की पहली तस्वीर के साथ पोस्टर जारी किया। फिल्म में राम चरण के साथ ही शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी नजर आएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना ने किया है और यह ‘देवरा' के बाद जान्हवी की दूसरी तेलुगु फिल्म है। ‘पेड्डी' दुनिया भर के सिनेमाघरों में 27 मार्च, 2026 को रिलीज होगी। पोस्टर शनिवार को फिल्म के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया गया।
Advertisement
इसमें जान्हवी नजर आ रही हैं, जो अचियम्मा की भूमिका निभाएंगी। तस्वीर के शीर्षक में लिखा है कि खूबसूरत जान्हवी कपूर को अचियम्मा के रूप में पेश करते हैं।
Advertisement
Advertisement
×

