ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बर्ड फ्लू का खौफ, यूपी के सभी चिड़ियाघर बंद

लखनऊ, 14 मई (एजेंसी) उत्तर प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों और सफारी पार्कों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और इटावा की लॉयन सफारी को एक हफ्ते के...
Advertisement

लखनऊ, 14 मई (एजेंसी)

उत्तर प्रदेश के सभी प्राणी उद्यानों और सफारी पार्कों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) के बढ़ते खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी चिड़ियाघरों और इटावा की लॉयन सफारी को एक हफ्ते के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है। राज्य सरकार ने हाई अलर्ट भी जारी किया है।

Advertisement

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि गोरखपुर के शहीद अशफाक उल्ला खां चिड़ियाघर में एक बाघिन में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह एहतियाती कदम उठाए गए हैं।

एक आधिकारिक निर्देश में कहा गया, ‘चिड़ियाघरों, पक्षी अभयारण्यों, आर्द्रभूमि, गौशालाओं और राष्ट्रीय उद्यानों में जानवरों और पक्षियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी अधिकारियों को केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों के अनुसार तत्परता से काम करना चाहिए।’

Advertisement