Farmers Protest: पंजाब में किसानों का दिल्ली कूच, हरियाणा पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, शंभू बॉर्डर बंद
पंजाब के कुछ संगठनों ने आज दिल्ली कूच की घोषणा की है। इसके मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने दिल्ली रूट के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है। यह एडवाइजरी सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है। पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक...
पंजाब के कुछ संगठनों ने आज दिल्ली कूच की घोषणा की है। इसके मद्देनजर हरियाणा पुलिस ने दिल्ली रूट के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी है। यह एडवाइजरी सुबह 5 बजे से प्रभावी हो गई है। पुलिस ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
दिल्ली से अंबाला तक यातायात सामान्य
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि दिल्ली से अंबाला तक आने-जाने वाले मार्ग पर किसी प्रकार का व्यवधान नहीं रहेगा। इस रूट पर यात्रियों को यात्रा में किसी बड़ी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
शंभू बॉर्डर रहेगा बंद
अंबाला से पटियाला की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी जारी करते हुए पुलिस ने बताया कि शंभू बॉर्डर पूर्णतः बंद रहेगा। इस कारण पटियाला दिशा में यातायात पर सीधा प्रभाव पड़ेगा।
इन वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करें
- शाहाबाद → साहा → पंचकूला → चंडीगढ़ मार्ग
- अंबाला → ललड़ू → जीरकपुर → राजपुरा मार्ग
पुलिस सहायता 24×7 उपलब्ध
किसी भी आपात स्थिति या ट्रैफिक संबंधी समस्या में यात्री 112 पर कॉल कर सकते हैं। पुलिस ने कहा है कि उनकी टीमें लगातार तैनात हैं और हर स्थिति में सहायता के लिए तैयार हैं।

