गाजियाबाद, 2 जनवरी (एजेंसी)
गाजीपुर में उत्तरप्रदेश-दिल्ली सीमा पर केंद्र के नये कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे 75 साल के एक किसान ने शनिवार सुबह को कथित रूप से फांसी लगा ली। पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिलासपुर निवासी किसान सरदार कश्मीर सिंह ने सचल शौचालय में रस्सी से फांसी लगा ली।
इंदिरापुरम के पुलिस अधीक्षक अंशु जैन ने बताया कि उनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जो गुरमुखी में लिखा गया है। भारतीय किसान यूनियन के एक नेता के अनुसार सिंह ने सुसाइड नोट में लिखा है कि सरकार को कृषि कानूनों को अवश्य ही वापस लेना चाहिए क्योंकि ये किसानों के खिलाफ हैं। सुसाइड नोट में सिंह ने इस बात पर क्षोभ प्रकट किया कि इस आंदोलन के दौरान पंजाब के कई लोग मर गये जबकि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से किसी ने भी बलिदान नहीं दिया।
उन्होंने सिख समुदाय से उनके परिवार को उनकी दो पोतियों की शादी कराने में मदद करने और उनकी शादीशुदा बेटी की घरेलू समस्याओं का समाधान करने का अनुरोध भी किया है। जैन ने बताया कि सिंह का शव उनके पौत्रों को सौंप दिया गया। बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट किया।