Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निरंतर मेहनत और लगन से हासिल होती है उत्कृष्टता : नायब सैनी

‘द ट्रिब्यून अचीवर्स अवार्ड’ में बोले हरियाणा के सीएम- सफल वही होते हैं, जो सपनों को धरातल पर उतारने का साहस रखते हैं

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में शनिवार को ‘द ट्रिब्यून अचीवर्स अवार्ड्स-2025’ की शुरुआत करते हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। साथ में मंच पर मौजूद द ट्रिब्यून ट्रस्ट के ट्रस्टी जस्टिस एसएस सोढ़ी, गुरबचन जगत और परमजीत सिंह पटवालिया। -रवि कुमार
Advertisement
द ट्रिब्यून अचीवर्स अवार्ड्स समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करते दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल एवं द ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा। - रवि कुमार
द ट्रिब्यून अचीवर्स अवार्ड्स समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का स्वागत करते दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल एवं द ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा। - रवि कुमार

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि निरंतर मेहनत और लगन से ही उत्कृष्टता हासिल होती है। उन्होंने कहा कि सफल वही लोग होते हैं, जो सपनों को धरातल पर उतारने का साहस रखते हैं। शनिवार शाम चंडीगढ़ के ‘द ताज’ होटल में आयोजित ‘द ट्रिब्यून अचीवर्स अवार्ड्स’ में नायब सैनी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली प्रमुख हस्तियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आप केवल सफल व्यक्ति नहीं हैं, आप समाज के प्रकाश स्तम्भ हैं, जो अंधेरे में भी रास्ता दिखाते हैं।’ कार्यक्रम में ‘द ट्रिब्यून’ के ट्रस्टी जस्टिस एसएस सोढ़ी, गुरबचन जगत, परमजीत सिंह पटवालिया, ‘द ट्रिब्यून ट्रस्ट’ के महाप्रबंधक अमित शर्मा, ‘द ट्रिब्यून’ की एडिटर इन चीफ ज्योति मल्होत्रा, ‘दैनिक ट्रिब्यून’ के संपादक नरेश कौशल, ‘पंजाबी ट्रिब्यून’ की संपादक अरविंदर पाल कौर जौहल, अनेक उद्योगपति, समाजसेवी एवं लोक कलाकार मौजूद रहे।

दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। इससे पहले, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं सम्मानित होने वाले उद्यमियों, समाज सेवियों का स्वागत करते हुए ‘द ट्रिब्यून’ के ट्रस्टी जस्टिस एसएस सोढ़ी ने ट्रिब्यून के समृद्ध एवं प्रतिष्ठित इतिहास को याद किया। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की मौजूदगी से हमें बहुत गर्व महसूस हो रहा है। हरियाणा के लोगों के विकास और भलाई के लिए उनकी लीडरशिप और कमिटमेंट को सब मानते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि ‘द ट्रिब्यून ट्रस्ट’ भविष्य में भी योग्यता को सम्मान देता रहे।’ उन्होंने याद किया कि दूरदर्शी समाजसेवी स्वर्गीय सरदार दयाल सिंह मजीठिया ने ‘द ट्रिब्यून’ को शुरू किया था। इसका मकसद था- सच्चाई, आज़ादी और ईमानदारी के साथ समाज की सेवा करना। 144 से ज्यादा वर्षाें से ‘द ट्रिब्यून’ ने ‘दैनिक ट्रिब्यून’ और ‘पंजाबी ट्रिब्यून’ के साथ मिलकर इस मिशन को पूरी लगन से निभाया है। उन्होंने कहा कि ‘द ट्रिब्यून ट्रस्ट’ आज के मीडिया माहौल में सबसे अलग है। यह गैर व्यावसायिक, नॉन-कॉर्पोरेट है और पूरी तरह से जनसेवा के लिए समर्पित है। पीढ़ियों से जाने-माने ट्रस्टियों के दिशा-निर्देश में यह ट्रस्ट निष्पक्षता, ज़िम्मेदारी और निडर पत्रकारिता के सिद्धांतों पर मजबूती से खड़ा है। यह विरासत सिर्फ ऐतिहासिक नहीं, यह हमारे रोज के काम में

Advertisement

सक्रिय है।’

Advertisement

निरंतर मेहनत और लगन से हासिल होती है उत्कृष्टता : नायब सैनी

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने संविधान के शिल्पी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन करते हुए कहा कि समाज को कुछ देने की जिजीविषा हर सफल व्यक्ति को होती है। उन्होंने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि स्थापना के समय से लेकर हमेशा से ही ‘ट्रिब्यून समाचार पत्र समूह’ ने अपनी छवि, गरिमा और ऊंचे मानदंडों को बनाए रखा। ‘द ट्रिब्यून अचीवर्स अवार्ड’ का जिक्र करते हुए सीएम सैनी ने कहा, ‘अचीवर शब्द अपने आप में ऊर्जा, संकल्प, परिश्रम और साहस की कहानी कहता है।’ उन्होंने कहा कि चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो, विज्ञान हो, उद्यमिता हो, कला-संस्कृति हो, नवाचार हो, खेल हो, स्वास्थ्य क्षेत्र हो या सामाजिक सेवा, आप सभी की उपलब्धियां नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। ये हमें विश्वास दिलाती हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। उन्होंने कहा कि आप जैसे ‘गेम चेंजर्स’ आगे आते हैं तो समाज भी तरक्की करता है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, सभी ट्रस्टियों, प्रतिभागियों का एवं मौजूद लोगों का धन्यवाद देते हुए ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत सफल और यादगार रहा। दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल का विशेष धन्यवाद देते हुए उन्होंने सभी सहयोगियों को आभार व्यक्त किया।

देश को आगे ले जाने वालों के साथ है हरियाणा : सीएम सैनी ने कहा कि देश और समाज को सशक्त बनाने वालों के साथ हरियाणा सरकार है। सरकार के विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमने हरियाणा सीएसआर एडवाइजरी बोर्ड का गठन किया है। इसका पोर्टल भी बनाया गया है। इस पर सेवा करने वाले लोग, कंपनियां, उद्यमी आदि अपना पंजीकरण करवाते हैं। उन्होंने ‘राज्य शिक्षक पुरस्कार’, ‘हरियाणा विज्ञान रत्न पुरस्कार’, ‘अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन पुरस्कार’, ‘कल्पना चावला हरियाणा सोलर अवार्ड’ एवं ‘सुषमा स्वराज अवार्ड आदि का जिक्र करते हुए कहा कि देश को आगे बढ़ाने में मददगारों के साथ हरियाणा सरकार है। उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले श्रमिकों को ‘मुख्यमंत्री श्रम पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है। इसी प्रकार, पद्म पुरस्कार विजेताओं को भी ‘हरियाणा गौरव सम्मान’ से विभूषित किया जाता है।

रंगारंग कार्यक्रम ने बांधा समां

अचीवर्स अवार्ड समारोह में रंगारंग कार्यक्रम ने भी समा बांधा। निर्माता निर्देशक हरविंदर मलिक के नेतृत्व में लोक कलाकार महावीर गुड्डू, नम्रता शांडिल्य एवं विधि देसवाल ने अलग-अलग प्रस्तुतियां दीं। विधि देसवाल एवं उनकी टीम ने जब ‘जगत में न कोई परमानेंट, काल सभी को खा जाएगा लेडी हो जेंट...’ गाया तो खचाखच भरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा। इसके साथ ही गंगाजी के प्यार में..., ‘यो म्हारा हरियाणा’ आदि प्रस्तुतियों ने सभागार में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सभी कलाकारों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया और बाद में सभी ने सीएम सैनी एवं ट्रस्टी पटवालिया के साथ फोटो खिंचवाई।

Advertisement
×