मुंबई (एजेंसी)
मुंबई में इस त्योहारी मौसम में सभी की पर्यावरण-अनुकूल उत्सव मनाने की योजना है क्योंकि यहां अधिक से अधिक लोग ऊंची कीमतों के बावजूद पर्यावरण-अनुकूल भगवान गणेश की मूर्तियां खरीदने की इच्छा जता रहे हैं। शहर में लोग 19 सितंबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणपति उत्सव मनाने की तैयारी में जुटे हैं। बाजार मूर्तियों और सजावट के समानों से भर गए हैं। इस वर्ष पर्यावरण-अनुकूल भगवान गणेश की मूर्ति की धूम मची है क्योंकि लोग प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से बनी मूर्तियों के दुष्प्रभावों के बारे में अधिक जागरूक हो गए हैं। मध्य मुंबई के लालबाग इलाके में ‘वेले ब्रदर्स’ के नाम से अपनी दुकान चलाने वाले राहुल वेले पिछले तीन वर्षों से विशेष रूप से पर्यावरण-अनुकूल मूर्तियां बना रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोगों में मिट्टी की मूर्तियों के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ी है। विसर्जित करने पर ये मूर्तियां पानी में पूरी तरह घुल जाती हैं और पर्यावरण के लिए हानिकारक नहीं होती हैं।